e-SMARTinvest “ Path of Wealth Creation” was incorporated in the year 2015 for giving amazing Tax & Financial Services (i.e. ITR Filling, GST Filling, Tax Planning, Financial Planning, Retirement Planning, Child Future Planning, by Mutual Fund, Insurance, Bonds, Equity, NPS etc.) The building stone was kept by Mr. Sankar Om by having single motivation and that is to provide financial literacy to young and aspiring citizen of India.
Thursday, June 4, 2020
Monday, June 1, 2020
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने जारी किए नए आयकर रिटर्न (ITR) फॉर्म, चेक करें पूरी Detail
Income Tax Return: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने आकलन वर्ष 2020-21 के लिए सहज (आईटीआर-1) फॉर्म, आईटीआर-2 फॉर्म, आईटीआर-3 फॉर्म, सुगम (आईटीआर-4) फार्म, आईटीआर-5 फॉर्म, आईटीआर-6, आईटीआर-7 फॉर्म और आईटीआर-वी फॉर्म जारी किए हैं.
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने वित्त वर्ष 2019-2020 के लिए आयकर रिटर्न फॉर्म ( Income Tax Return-ITR Form) जारी कर दिए हैं, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने आकलन वर्ष 2020-21 के लिए सहज (आईटीआर-1) फॉर्म, आईटीआर-2 फॉर्म, आईटीआर-3 फॉर्म, सुगम (आईटीआर-4) फार्म, आईटीआर-5 फॉर्म, आईटीआर-6, आईटीआर-7 फॉर्म और आईटीआर-वी फॉर्म जारी किए हैं. कोविड-19 संकट (Coronavirus Epidemic) के चलते सरकार के आयकर रिटर्न दाखिल करने को लेकर दी गयी विभिन्न छूटों का लाभ करदाताओं तक पहुंचाने के लिए आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2019-20 के आयकर रिटर्न फॉर्म में संशोधन किया है.
सरकार ने रिटर्न फाइल करने के लिए समयसीमा में कई रियायतें दी
सरकर ने आयकर अधिनियम-1961 के तहत रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा में कई रियायतें दी हैं. इसके लिए सरकार कराधान एवं अन्य अधिनियम (कुछ प्रावधानों से राहत) अध्यादेश- 2020 लेकर आयी है. इसके हिसाब से आयकर की धारा 80सी (जीवन बीमा, लोक भविष्य निधि, राष्ट्रीय बचत पत्र इत्यादि), 80डी (स्वास्थ्य बीमा) और 80जी (दान) इत्यादि के तहत ली जाने वाली छूट के लिए अंतिम निवेश तिथि बढ़ाकर 30 जून 2020 कर दी गयी है. Source from. www.newsnationtv.com